Top Navigation Example

Epson BEST Printer 2020

Best Printer Low Price 2020




यह प्रिन्टर आप के लिए उपयोगी हो सकती है यह M200 की तरह से फास्ट प्रिन्टर है आईये जानते है इसमे क्या-क्या सुविधा है और क्या नही है
सबसे पहले इसके मुल्य की बात कर लेते है यह लगभग 16000रू0 से 17000रू0 के बीच मे आप को भारतीय बाजार में मिल सकता है लेकिन M200 के मुकाबले यह 3000रू0 से 4000 रू0 ज्यादा आप के जेब पर भारी पडने वाला है लेकिन कम्पनी यहां आपको 3 साल या 1 लाख पेंज की वारंटी दे रही है इससे लगता है कि इस प्रिन्टर पर भरोसा किया जा सकता है मतलब की यह प्रिन्टर लम्बा टिकेगा आइये जानते है इस प्रिन्टर से आप क्या-क्या कर सकते है और क्या खास सुविधा और दिया गया है।







1. यह केवल Black & White प्रिन्टर है जिससे आप को फास्ट प्रिन्ट के साथ-साथ फास्ट फोटो कापी भी               करता है।
2. आप पेज के दोनो तरफ एक बार मे ही प्रिन्ट या फोटोकापी कर सकते है
3. इससे प्रिन्ट फोटोकापी व स्कैन कर सकते है
4. इंक रिफिल करना बहुत ही आसान है
5. यह लेजर प्रिन्टर के मुकाबले बहुत ही कम पावर से चलता है
6. इसमे कम्प्युर से कनेक्सन के लिए USB 2.0 दिया गया है
7. स्कैन कलर मे भी किया जा सकता है
8. किसी भी डाकोमेन्ट्स को छोटा या बडा करके फोटो कापी कर सकते है
9. एक बार रिफिल करने के बाद 5000 से 6000 पेंज तक आप प्रिन्ट निकाल सकते है।
10. बेस्ट व स्टैडर दोनो तरह से फोटो कापी कर सकते है।

लेकिन आप को प्रिन्टर लेने से पहले इन बातो को भी जान लंे  इसमे आप को कई सुविधा इस प्रिन्टर में नही दिया गया है 

1. इसमे वाईफाई व इथरनेट से कनेक्ट नही कर सकते है
2. A4 से बडे साईज का फोटो कापी नही कर सकतें
3. आटोमैटिक डाकोमेन्ट फिडर (ADF) की सुविधा नही है।
4. कलर डाकोमेन्ट या फोटो प्रिन्ट के लिए नही इस्तमाल किया जा सकता है
सब मिला कर देखा जाय तो यदि आप केवल कम्प्युटर से प्रिन्ट व फोटो कापी के लिए आप को किसी प्रिन्टर की तलाष है तो यह प्रिन्टर आप के लिए सही साबित हो सकती है 
प्रिन्टर को टेस्ट करते हुए देखने के लिए यहाॅं क्लीक करें

4 comments:

  1. This comment has been removed by a blog administrator.

    ReplyDelete
  2. Water Hack Burns 2 lb of Fat OVERNIGHT

    Well over 160 thousand women and men are hacking their diet with a simple and secret "liquid hack" to drop 2 lbs every night in their sleep.

    It is easy and works with everybody.

    Here's how to do it yourself:

    1) Get a clear glass and fill it with water half glass

    2) Proceed to use this weight loss hack

    you'll become 2 lbs lighter when you wake up!

    ReplyDelete
  3. Hi,
    Thanks for sharing this valuable information. It is really good. Visit How to install Printer to get a lot of information about the latest printer models, driver download and installation and other troubleshooting issues of all Printers.

    ReplyDelete