Top Navigation Example

BEST COPY PRINTER


EPSON M200 के बारे मे 

यह एक इंकजेट प्रिन्टर है यदी आप विजनेस के लिए यह प्रिन्टर लेना चाहते है यह आप के सही है या नही इसके बारे मे आप को विस्तार से जानकारी दी जा रही है इसमे क्या फिचर है और क्या कमी है यह पहले आप जान ले तभी आप खरीदे।

प्रमुख फिचर

  • 1 साल व 50000 पेज की वारन्टी मतलब पहले जो पूरा होगा 
  • इसका स्पीड  लगभग 1 मीनट मे 22  से 30 फोटो कॉपी या प्रिंट  कर देता है।
  • एक कॉपी का  99 कापी तक फोटो कापी करने की सुविधा
  • ड्रॉफ्ट नरमल व हाई तीन  क्वालीटि मे कापी करने की सुविधा 
  • आटो डाकोमेन्ट फिडर कि सुविधा जिससे आप आसानी के कई डाकोमेन्ट एक साथ स्कैन व कापी कर सकते है
  • प्रिंट रिज़ॉल्यूशन - 1440 x 720 डीपीआई जो अच्छा माना जाता है 
  • इसमें 4x6 इंच  से लेकर A5 साइज तक पेपर इस्तमाल किया जा सकता है
  • एक कॉपी या प्रिंट  मूल्य 12-15  पैसे तक    
    • एक बार रिफिल करने के बाद लगभग 4500  से 5000 पेज तक प्रिंट देता है 
  • यह लगभग 6 से 7  वाट विजली खपत करता है जो बहुत ही कम है
  • प्रिन्ट स्पीट फास्ट है जो अधिक कार्य क्षमता प्रदान करता है 
  • रिफिल करना बहुत ही आसान है और समय भी बचता है 
  • प्रिन्टर लाने व ले जाने के लिए टैक मे इंक लाक करने की सुविधा जिससे इंक फैलने का डर नही होता है
  • इंक मे एयर बनने व इंक जाम होने पर हेड क्लीनिग कर एयर हटाने की सुविधा वहुत अच्छी है
  • प्रिन्टर सेयर करने या कनेक्शन के यु0एस0वी0 के अलावा इथरनेट से भी जोडा जा सकता है

प्राबलम व कमी

  • इससे केवल ब्लैक प्रिन्ट की सुविधा आप कलर नही इस्तमाल कर सकते
  • ए0डी0एफ0 (ADF)बहुत ही स्लो काम करता है
  • पेपर रखने का ट्रे थोडी सी लापरवाही करने पर टुट जाता है
  • प्रिन्टर थोडा पुराना होने पर स्कैनर व ए0डी0एफ0 का Error आने लगता है
  • प्रिन्टर डारेक्ट बन्द होने पर रेडी होने मे टाईम लेता है

खरीदे या न खरीदे

सभी बातो को ध्यान मे रखा जाय हो तो यदी आप ए0डी0एफ0 का प्रयोग नही करना है आप केवल फोटो कापी और प्रिन्ट के लिए प्रिन्टर सही है  सस्ता प्रिंटर होने\के साथ कम खर्चीला प्रिंटर है जो लो पावर के साथ लो प्रिंट कास्ट है

HP M1005 के बारे मे 

यह एक लेजर प्रिन्टर है यदी आप विजनेस के लिए यह प्रिन्टर लेना चाहते है यह आप के सही है या नही इसके बारे मे आप को विस्तार से जानकारी दी जा रही है इसमे क्या फिचर है और क्या कमी है यह पहले आप जान ले तभी आप खरीदे।

प्रमुख फिचर

  • प्रिंटर प्रकार -लेजर प्रिंटर मतलब सुखा इंक प्रिंटर 
  •  कार्यक्षमता - आल इन वन लेकिन ब्लैक प्रिंटर  (प्रिंट, स्कैन, कॉपी)
  • 5,000पेज  तक वारंटी -  1 वर्ष, इनमे जो पहले पुरा हो 
  •  केवल ब्लैक एंड व्हाइट इसमें कलर प्रिंट नहीं किया जा सकता 
  • कनेक्टिविटी - यूएसबी;
  • 2 इंच एलसीडी डिस्प्ले
  • पेज प्रति मिनट - 12 से 14 
  • लागत - 1.40 रुपये  एक पेज का खर्च जो कंपनी के अनुसार है  
  • इसमें  - A4, A5, B5, C5, C6, DL, पोस्टकार्ड; साइज तक पेपर इस्तमाल कर सकते है 
  • प्रिंट रिज़ॉल्यूशन - 600 x 600 DPI
  • इस में इस्तमाल होने वाला कार्टेज  एचपी 12 ब्लैक है 
  •  वोल्टेज: 220 से 240 वीएसी  230 वाट

प्राबलम व कमी

  • इससे केवल ब्लैक प्रिन्ट की सुविधा आप कलर नही इस्तमाल कर सकते
  • ये  प्रिंटर  पावर ज्यादा खर्च करता है 
  • इन्वटर से  ज्यादा इस्तमाल नहीं सकते 
  • रिफिल करने में आसान नहीं है 
  • ओर्जिनल कार्टेज लगभग 2800 से 3400 रूपए  का मिलता है 
  • एक कार्टज से 1500 से 2000 प्रिंट निकलता है 

खरीदे या न खरीदे

यदि  आप के पास ज्यादा काम रहता है और पावर की कोई कमी नहीं रहती तो ये प्रिंटर आप के लिए बहुत काम का होगा  ये हैवी काम और फास्ट काम के लिए अच्छा प्रिंटर है 


                     

How to Reset Epson /प्रिंटर रिसेट कैसे करे



प्रिंटर रिसेट कैसे करे  

कैसे  और कब रिसेटर का प्रयोग करना है और किस आप के प्रिन्टर मे किस तरह के समस्या को यह रिसेटर समाप्त करेगा पहले आप के लिए इसे जानना जरूरी होता है आप के प्रिन्टर मे कोई भी हार्डवेयर या रिसेटर की दिक्कत होती है तो दानो तरह की समस्या मे रेड लाईट जलता है।

कैसे जाने क्या प्राबलम है

आप के प्रिन्टर मे रेड लाईट आन करने के बाद 2 से 3 सेकेन्ड मे जल जाता है तो आप लाईट जलते समय अपने कम्प्युटर से प्रिन्ट करें यदि आप के कम्प्युटर स्क्रीन परे ये मैसेज दिख रहा है तो यह समझ ले कि रिसेट करने की आवश्यकता है।

और हाॅं यदी आप के स्क्रीन पर कोई Error या इस के अलावा कोई और मैसेज आ रहा है तो यहाॅं क्लीक कर प्राबलम को समझे

कैसे करे रिसेट अपने प्रिन्टर को

इसके लिए पहले आप अपने प्रिन्टर के माडल का रिसेटर डाउनलोड करे डाउनलोड होने के फाईल को स्टैक्ट करे जैसा आप चित्र मे देख पा रहे है लेकिन यहाॅं एक और बात का घ्यान रखें कि आप कम्प्युटर मे WinRar प्रोग्राम होना जरूरी है इन्टरनेट को बन्द कर दे और एन्टीवायर को भी बन्द कर दें।

पहले आप Adjprog.exe का फाइल रन करे
यदि फाइल नहीं खुल रहा  है या फाइल खोलते समय कोई Error आ रहा है  तो Error Solution देखे
 

Select बटन को क्लिक करे 
Model Name में अपने प्रिंटर का मॉडल सेलेक्ट करे 
Port में  जिस USB के सामने आप के प्रिंटर का मॉडल लिखा हो उसे सेलेक्ट करे  चित्र में 1 और 2 के अनुसार 

उसके बाद 3 नंबर पर दिखाये बटन को दबाये  



waste ink pad counter को सलेक्ट कर OK का बटन पर क्लिक करे 



अब आप जो चित्र में जो 2 लाल रंग का घेरा दिख रहा है पहले में सही का निशान लगाए 
उसके बाद दूसरे बटन को दबाये 
इसके बाद प्रिंटर बंद करना होगा और प्रिंटर आन करने पर आप देखेंगे की रेड लाइट जलना बंद हो गया है 


यदि कम्युनेकेसन का Error आ रहा है तो आप पहले दिए गए सभीप्रिंट को Delete करे Usb केबल और पोर्ट को चेक करे