Top Navigation Example

How to Reset Epson /प्रिंटर रिसेट कैसे करे



प्रिंटर रिसेट कैसे करे  

कैसे  और कब रिसेटर का प्रयोग करना है और किस आप के प्रिन्टर मे किस तरह के समस्या को यह रिसेटर समाप्त करेगा पहले आप के लिए इसे जानना जरूरी होता है आप के प्रिन्टर मे कोई भी हार्डवेयर या रिसेटर की दिक्कत होती है तो दानो तरह की समस्या मे रेड लाईट जलता है।

कैसे जाने क्या प्राबलम है

आप के प्रिन्टर मे रेड लाईट आन करने के बाद 2 से 3 सेकेन्ड मे जल जाता है तो आप लाईट जलते समय अपने कम्प्युटर से प्रिन्ट करें यदि आप के कम्प्युटर स्क्रीन परे ये मैसेज दिख रहा है तो यह समझ ले कि रिसेट करने की आवश्यकता है।

और हाॅं यदी आप के स्क्रीन पर कोई Error या इस के अलावा कोई और मैसेज आ रहा है तो यहाॅं क्लीक कर प्राबलम को समझे

कैसे करे रिसेट अपने प्रिन्टर को

इसके लिए पहले आप अपने प्रिन्टर के माडल का रिसेटर डाउनलोड करे डाउनलोड होने के फाईल को स्टैक्ट करे जैसा आप चित्र मे देख पा रहे है लेकिन यहाॅं एक और बात का घ्यान रखें कि आप कम्प्युटर मे WinRar प्रोग्राम होना जरूरी है इन्टरनेट को बन्द कर दे और एन्टीवायर को भी बन्द कर दें।

पहले आप Adjprog.exe का फाइल रन करे
यदि फाइल नहीं खुल रहा  है या फाइल खोलते समय कोई Error आ रहा है  तो Error Solution देखे
 

Select बटन को क्लिक करे 
Model Name में अपने प्रिंटर का मॉडल सेलेक्ट करे 
Port में  जिस USB के सामने आप के प्रिंटर का मॉडल लिखा हो उसे सेलेक्ट करे  चित्र में 1 और 2 के अनुसार 

उसके बाद 3 नंबर पर दिखाये बटन को दबाये  



waste ink pad counter को सलेक्ट कर OK का बटन पर क्लिक करे 



अब आप जो चित्र में जो 2 लाल रंग का घेरा दिख रहा है पहले में सही का निशान लगाए 
उसके बाद दूसरे बटन को दबाये 
इसके बाद प्रिंटर बंद करना होगा और प्रिंटर आन करने पर आप देखेंगे की रेड लाइट जलना बंद हो गया है 


यदि कम्युनेकेसन का Error आ रहा है तो आप पहले दिए गए सभीप्रिंट को Delete करे Usb केबल और पोर्ट को चेक करे 


3 comments: